Friday , May 19 2023

महंगा हुआ सफर: मेरठ में रोडवेज ने बढ़ाया किराया, हर रूट पर बढ़ाए 10 रुपये

रैपिड रेल के निर्माण कार्य के चलते बसों को मेरठ से बाहरी क्षेत्र से संचालित कर रूटों पर भेजा जा रहा है। विभाग को अधिक डीजल खर्च उठाना पड़ रहा है। विभाग द्वारा यात्री किराया बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। रोडवेज द्वारा अब दिल्ली की ओर जाने वाली बसों में 10 रुपये की वृद्धि की गई है। यह किराया शुक्रवार आधी रात से लागू कर दिया गया है। किराया वृद्धि को मशीन में फीड कराया जा रहा है। अब दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादनगर आदि से मेरठ आने वाले यात्रियों को 10 रुपये अधिक किराया भुगतान करना होगा। भैंसाली डिपो के एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि दिल्ली रोड पर रैपिड रेल परियोजना का कार्य चल रहा है जिसके चलते बसों का रूट डायवर्जन किया गया है। बसों को टीपी नगर से होते हुए बागपत रोड पर डायवर्ट कर दिया गया है। रूट डायवर्जन के चलते भैंसाली अड्डे से आने वाली बसों को 9 किलोमीटर से ज्यादा घूमकर आना होगा। इसके चलते किराए में वृद्धि की गई है। अब मेरठ से दिल्ली आईएसबीटी तक का किराया 111 रुपये हो गया है, जबकि पहले यह 102 था। वहीं, मोहननगर से मेरठ का किराया 60 की जगह 70 और मेरठ से मुरादनगर का किराया 38 की जगह 48 रुपये कर दिया गया है। मेरठ से मोदीनगर तक का किराया अब 28 रुपये की जगह 38 रुपये कर दिया गया है।