देवयानी इंटरनेशनल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को निर्गम के अंतिम दिन 116.71 गुना अभिदान मिला। देवयानी पिज्जा हट, केएफसी तथा कोस्टा कॉफी की भारत में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है। कंपनी के 1,833 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 13,13,77,91,700 शेयरों की बोलियां मिलीं। आईपीओ का आकार 11,25,69,719 शेयरों का है।
पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 95.27 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 213.06 गुना तथा खुदरा निवेशकों के खंड को 39.51 गुना अभिदान मिला। आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश की गई है। साथ ही 15,53,33,330 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाई गई है।
विंडलास बायोटेक के आईपीओ को अंतिम दिन 22.46 गुना अभिदान
विंडलास बायोटेक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को निर्गम के अंतिम तक 22.46 गुना अभिदान मिला। विंडलास बायोटेक फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन कंपनी है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, तीन दिन के आईपीओ के लिए 13,77,39,750 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। निर्गम का आकार 61,36,252 शेयरों का था।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) खंड को 24.40 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 15.73 गुना तथा खुदरा निवेशकों के खंड को 24.27 गुना अभिदान मिला। आईपीओ के तहत 165 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं तथा 51,42,067 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाई गई है। 401.53 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 448-460 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।