आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव दस महीने के अयांश की जान बचाने के लिए आगे आए हैं। तेजप्रताप ने अयांश के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की। तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा है कि आप तमाम देशवासियों से मेरा हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि बिहार का बेटा अयांश को जितना संभव हो सके उतना सहायता राशि प्रदान करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तस्वीरों के माध्यम से अयांश का बैंक डिटेल्स आप सबों के साथ साझा कर रहा हूं। आप सब लोग अयांश को मदद करें। आरजेडी नेता ने कहा कि अयांश को मदद के लिए वैक्सीन की जरूरत है। सरकार लेट क्यों कर रही, आयांश को 16 करोड़ की वैक्सीन दिलाए।बता दें कि दो महीने के अंदर बच्चे को ये इंजेक्शन लगना जरूरी है, लिहाजा अयांश के पिता आलोक कुमार सिंह लोगों से मदद की अपील कर रहे हैं। जहां आप क्राउड फंडिंग के जरिए इस बच्चे को जिंदगी दे सकते हैं, इसके लिए अयांश के पिता अपना एकाउंट नंबर भी दे रहे हैं। साथ ही गूगल और पेटीएम नंबर भी दे रहे हैं ताकि फंड इकट्ठा किया जा सके।बता दें कि दो महीने के अंदर बच्चे को ये इंजेक्शन लगना जरूरी है, लिहाजा अयांश के पिता आलोक कुमार सिंह लोगों से मदद की अपील कर रहे हैं। जहां आप क्राउड फंडिंग के जरिए इस बच्चे को जिंदगी दे सकते हैं, इसके लिए अयांश के पिता अपना एकाउंट नंबर भी दे रहे हैं। साथ ही गूगल और पेटीएम नंबर भी दे रहे हैं ताकि फंड इकट्ठा किया जा सके।
new ad