Friday , February 10 2023

पटना के इस पार्क में होगी फ्री एंट्री, जानिए और क्या मिलेगी सुविधाएं

पटना के राजेन्द्रनगर के मोइनुलहक स्टेडियम के समीप सड़क के बीचों-बीच मैकडोवल्स पार्क नए रूप में बनकर तैयार हुआ। आम दर्शक आज के बाद इस पार्क में नि:शुल्क सैर कर सकेंगे। पार्क में वाकिंग ट्रैक, लॉन, पानी और शौचालय की सुविधा बहाल है। 

पार्क की लंबाई सौ मीटर और चौड़ाई 15 मीटर है। इसमें वॉकिंग ट्रैक की लंबाई इतनी है कि दो सौ से तीन सौ वॉकर वॉक कर सकेंगे। इसका शुभारंभ सोमवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह को करेंगे। पटना पार्क प्रमंडल डीएफओ शशिकांत कुमार ने बताया कि यह पार्क 72 पार्कों में शामिल है। अबतक शहर में 50 पार्कों को सौंदर्यीकरण किया जा चुका है। 22 पार्क जो बचे हैं उसमें काम चल रहा है। मैकडोवल्स पार्क तीन पार्ट में तैयार होना है। जिसमें पहला पार्क तैयार हुआ है। दो पार्ट में अब तैयार होंगे, जिसमें बच्चों के मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे।