Friday , February 10 2023

टोक्यो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया पर हरियाणा के CM खट्टर ने की धनवर्षा, 2.50 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने का ऐलान

अपने पहले ही ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने इतिहास रच दिया है। बजरंग ने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान ने 65 क्रिगा फ्रीस्टाइल वर्ग में खेले गए ब्रॉन्ज मुकाबले में कजाखस्तान के दौलेत नियाजबेकोव को एकतरफा अंदाज में 8-0 से हराकर भारत को टोक्यो ओलंपिक में छठा मेडल दिलाया। इसके साथ ही भारत ने लंदन ओलंपिक के अपने बेस्ट प्रदर्शन की बराबरी कर ली है। बजरंग को इससे पहले अपने सेमीफाइनल मैच में तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीएव के हाथों 5-12 से हार झेलनी पड़ी थी। बजरंग ने कुश्ती में भारत को दूसरा मेडल दिलाया है, उनसे पहले रवि दहिया ने फाइनल तक का सफर तय करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। बजरंग की इस शानदाी जीत के तुंरत बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने उन्हें बधाई देते हुए नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। 

खट्टर ने कहा, ‘ टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हमने बजरंग पूनिया को 2.50 करोड़ की पुरस्कार राशि के साथ ही सरकार में नौकरी और कंसेशनल रेट पर HSVP का प्लॉट देने का फैसला किया है।’ 

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा बजरंग के गांव में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर स्टेडियम भी बनाने  की घोषणा की है। उन्होंने कहा, साथ ही बजरंग पूनिया के गांव खुडन में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर स्टेडियम भी बनाया जाएगा।’ इससे पहले, खट्टर ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बजरंग को बधाई देते हुए कहा, ‘टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने पर हमारे पहलवान बजरंग पूनिया को बहुत बहुत बधाई। आपने कुश्ती के अखाड़े में अपने शानदार दांव लगाकर मेडल तो जीता ही साथ ही देश का दिल भी जीत लिया।’

बजरंग दौलत पर मैच की शुरुआत से ही हावी नजर आए और उनको वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। भारतीय पहलवान ने दौलत को पूरे मैच में एक भी प्वॉइंट हासिल नहीं करने दिया और मुकाबले को 8-0 से अपने नाम किया।