Yes Bank FD Rates : यस बैंक (Yes Bank) सीनियर सिटीजन और सामान्य लोगों के लिए अलग-अलग एफडी स्कीम में निवेश करने का मौका दे रहा है। बैंक मौजूदा समय में 7 दिन से 10 साल तक के लिए एफडी में निवेश का मौका दे रहा है। 5 अगस्त को बैंक ने एफडी की दरों में बदलाव किया है। नई दरें लागू होने के बाद अब 7 दिन से 14 दिन के एफडी पर 3.25% का ब्याज, 46 से 90 दिन के एफडी पर 4% प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। वहीं, 7 महीने या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम के एफडी पर 5.25% का ब्याज मिल रहा है। 1 साल से अधिक लेकिन 2 साल से कम के एफडी पर बैंक 6% ब्याज दे रहा है। आइए जानते हैं लेटेस्ट ब्याज दर –
सामान्य व्यक्तियों के लिए दो करोड़ से कम के निवेश पर एफडी की ताजा दरें
7 से 14 दिन की एफडी- 3.25%
15 से 15 दिन की एफडी – 3.50
46 से 90 दिन – 4%
3 महीने से अधिक लेकिन 6 महीने से कम – 4.50%
6 महीना या उससे अधिक लेकिन 9 महीने से कम – 5%
9 महीना या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम – 5.25%
1 साल या उससे अधिक लेकिन 18 महीने से कम – 5.75%
18 महीना या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम – 6.00%
3 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम – 6.25%
5 साल से दस साल तक – 6.50
सीनियर सिटीजन के एफडी की दरें
सीनियर सिटीजन को बैंक की तरफ से 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त दिया जा रहा है। नई दरों के अनुसार बैंक 3.75% से 7.25% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इससे पहले बैंक ने 3 जून 2021 को ब्याज दरों में बदलाव किया था।
new ad