कश्मीरमें आतंकियों का दुस्साहस एक बार फिर से बढ़ता दिख रहा है। सोमवार को अनंतनाग में बीजेपी के सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या के बाद आतंकियों ने मंगलवार को एक बार फिर से सुबह ही सुरक्षा बलों पर हमला बोल दिया। आतंकियों ने मंगलवार सुबह शोपियां जिले के जैनापुरा इलाके में की सीआरपीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी। इस आतंकी हमले में एक जवान जख्मी हुआ है। फिलहाल इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल अजय कुमार घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। आतंकी इलाके से भागने न पाएं इसके लिए घेराबंदी कर दी गई है और तलाश की जा रही है।इससे पहले सोमवार दोपहर को अनंतनाग के लाल चौक पर आतंकियों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर बीजेपी से जुड़े सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या कर दी थी। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। अब तक उस घटना में शामिल आतंकियों की धरपकड़ नहीं हो सकी है। इसी बीच अब एक और हमले ने सुरक्षा बलों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। हाल ही में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाए जाने के दो साल पूरे हुए हैं। हालांकि उस मौके पर कोई हिंसा नहीं हो सकी थी, लेकिन इन घटनाओं को उससे भी जोड़कर देखा जा रहा है।
new ad