Friday , February 10 2023

बिहार पंचायत चुनाव: जानिए कितने पदों के लिए होगी वोटिंग, क्या है चुनाव आयोग की तैयारी

बिहार में आगामी पंचायत चुनाव की होने वाली घोषणा के साथ प्रखंड क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है। प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों को नगर पंचायत बनाये जाने के बाद से भवानीपुर प्रखंड का चुनावी समीकरण काफी प्रभावित हो रहा है। भवानीपुर पूरब और भवानीपुर पश्चिम पंचायत को नगर पंचायत में शामिल किया गया है। बताते चलें कि बीते पंचायत चुनाव के बाद जहां भवानीपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख का ताज इसी पंचायत से जुड़ा था, लेकिन इन दोनों पंचायतों को नगर पंचायत बना दिए जाने से यहां के वर्तमान प्रतिनिधि पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने से वंचित रह जायेंगे। सूत्रों की मानें तो वर्तमान प्रखंड प्रमुख आगामी पंचायत चुनाव में किसी दूसरे पंचायत से अपना भाग्य आजमाने के प्रयास में लगे हुए हैं। जिस पंचायत से वर्तमान प्रखंड प्रमुख के चुनाव लड़ने के कयास लगाये जा रहे हैं उक्त पंचायत का चुनावी समीकरण भी प्रभावित होगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है

कईयों की नैया मझधार में

प्रखंड क्षेत्र के कुल चौदह पंचायतो में में से आगामी चुनाव में मात्र बारह पंचायत में मतदान कराया जायेगा। प्रखंड क्षेत्र के कुल बारह पंचायतों में होनेवाले पंचायत चुनाव में कई वर्तमान जन प्रतिनिधियों की नैया मजधार में अटकती दिख रही है। भवानीपुर प्रखंड के बारह पंचायतों में वैसे जनप्रतिनिधियों के चेहरे पर अभी से हवाइयां उड़ती दिख रही हैं जिनके पंचायतों में विकास का काम नाम मात्र का हुआ है। जनप्रतिनिधियों के कार्य से नाराज इन पंचायतों के मतदाता अभी से विरोध में खुलकर आवाज बुलंद करने लगे हैं।

युवाओं के मैदान में आने की उम्मीद

प्रखंड क्षेत्र के सभी बारह पंचायतों में इस बार युवाओं के मैदान में आने की चर्चा जोरों पर है। कुछेक पंचायत में तो युवा खुलकर अभी से प्रचार में जुट चुके हैं। आगामी पंचायत चुनाव में भाग्य आजमाने वाले युवा ना सिर्फ लगातार जनसंपर्क करने लगे हैं बल्कि सोशल मिडिया पर अपने पंचायत के वर्तमान मुखिया के विरोध में खुलकर आवाज उठाते हुए अपनी दावेदारी जता रहे हैं। आगामी पंचायत चुनाव में सभी पंचायतों में नए मतदाता सूची में नए युवाओं के नाम जुड़ने से भी युवाओं के मैदान में आने की प्रबल संभावना दिखने लगी है। जिसका सीधा असर इन पंचायतों के वर्तमान जनप्रतिनिधियों के उपर पड़ेगा।

नगर पंचायत गठन के बाद जनप्रतिनिधियों के पद

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत को नगर पंचायत में शामिल किये जाने के बाद प्रखंड क्षेत्र के कुल बारह पंचायतों में जिला परिषद के लिए कुल 2, मुखिया के लिए कुल 12, सरपंच के लिए 12, समिति सदस्य के कुल 15, वार्ड सदस्य के 168 और ग्राम कचहरी पंच के लिए कुल 168 पदों के लिए मतदान होंगे। प्रखंड क्षेत्र के कुल 377 पदों के लिए होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड स्तर से तैयारियां जोरों से की जा रही है।इस आर्टिकल को शेयर करें