Monday , January 30 2023

IND vs ENG: जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? जानें जॉनी बेयरेस्टो का जवाब

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट नॉटिंघम में ड्रॉ पर छूटा था और अब दूसरा टेस्ट मैच आज से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड तो चोट के चलते सीरीज के बाकी बचे मैचों से आउट हो गए हैं, लेकिन जेम्स एंडरसन की इंजरी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मैच से एक दिन पहले जब टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो से इन दोनों की इंजरी के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि दोनों की चोट के बारें क्लियर पिक्चर उनके पास भी नहीं है, हालांकि उन्होंने माना कि इन दोनों के बिना टेस्ट मैच खेलना सोचकर ही अच्छा नहीं लग रहा है।बेयरस्टो ने कहा कि उन्हें ब्रॉड और एंडरसन की चोट की स्थिति के बारे में ज्यादा पता नहीं है। इनमें से ब्रॉड पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे। एंडरसन भी मांसपेशियों में दर्द से परेशान हैं उनका खेलना भी संदिग्ध है। बेयरस्टो ने बुधवार को कहा, ‘हमें सच में बहुत अधिक जानकारी नहीं है। हम इतना जानते हैं कि ब्रॉड स्कैन के लिए गया है। हम इससे अधिक कुछ नहीं जानते।’ एंडरसन और ब्रॉड के बिना टेस्ट मैच खेलने की संभावना के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह टीम के लिए बड़ा नुकसान है। उन दोनों ने मिलकर 1000 से अधिक विकेट लिए हैं। लेकिन यह अन्य के लिये भी मौका होता है जैसे कि हाल में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था।’

बेयरस्टो ने कहा, ‘चोट और बीमारी चलती रहती हैं। आपको टीम के अंदर बैलेंस बनाना होता है। हम पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं।’ बेयरस्टो से पहले टेस्ट मैच के दौरान उस घटना के बारे में भी पूछा गया जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें आउट करने के बाद अपने होंठों पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया था। उन्होंने कहा, ‘वहां कुछ नहीं हुआ था। उसने मुझसे कुछ नहीं कहा। मैंने भी कुछ नहीं कहा था। मुझे नहीं लगता कि वहां छींटाकशी जैसा कुछ हुआ था।’इस