गाजियाबाद जिले के लोनी से भाजपा विधायक के काफिले में समर्थकों द्वारा स्टंट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक के सर्मथक कारों की छत पर खड़े होकर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। नियम तोड़ने वालों की पहचान करके कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर गुरुवार सुबह एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के काफिले में समर्थकों की कई गाड़ियां दौड़ रही हैं। विधायक की कार के आगे एक युवक दूसरी कार की छत पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है। इस प्रयास में वह गिरते-गिरते बचा, जबकि कई समर्थक साथ चल रही कारों के दरवाजों पर लटके हुए हैं और वीडियो बना रहे हैं। इस दौरान जमकर हूटर भी बजाए जा रहे हैं।
”काफिले में कार की छत पर चढ़कर एक युवक उनकी ओर हाथ हिलाने लगा, जिस पर उन्होंने उसे ऐसा करने से रोका।