Friday , February 10 2023

मोर राजघराना ने लांच किया @ 20 की सोयबड़ी पैकेट

लखनऊ 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की 75 वी जयंती की अमृत पर्व के शुभअवसर पर मोरराजघराना एग्रो फ़ूड के एमडी अशोक गुप्ता ने लखनऊ स्थित प्लाट से सोयाबड़ी 20 रुपया के पैकेट में लांच किया।
इस मौके पर कम्पनी के एमडी अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि बढ़ती महंगाई में जब अन्य सोयाबीन उत्पादक अपने रेट बढ़ा रहे है।

उस दिशा में महगाई की परवाह किए बिना 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा सोयाबड़ी प्रति पैकेट देने का वादा कम्पनी की तरफ से किया जाना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि कम्पनी जल्द ही मैक्रोनी और पास्ता भी बाजार में उतारने जा रही है।
इस अवसर पर कम्पनी के जीएम अशोक पांडेय,क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर बन्दना,देवेश और अन्य कर्मी उपस्थित थे।