Friday , February 10 2023

एक और कंपनी लेकर आ रही IPO, निवेशकों को कमाई का मिलेगा मौका

कोरोना काल में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए कमाई के कई मौके बने हैं। कई ऐसे आईपीओ हैं, जिन्होंने निवेशकों को एक झटके में मालामाल कर दिया है। आने वाले दिनों में कई अन्य कंपनियां भी आईपीओ लेकर आ रही हैं। इनमें से ही एक कंपनी खनन उद्योग के लिए खपतयोग्य वस्तुएं बनाने वाली टेगा इंडस्ट्रीज है।

सेबी को किया आवेदन: टेगा इंडस्ट्रीज ने बाजार नियामक सेबी के समक्ष आईपीओ बाजार में उतारने के वास्ते आवेदन किया है। आईपीओ के तहत विशुद्ध रूप से प्रवर्तकों और एक मौजूदा शेयरधारक द्वारा 1,36,69,478 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी। ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत प्रवर्तक मदन मोहन मोहनका 33.14 लाख इक्विटी शेयर और मनीष मोहनका 6.63 लाख शेयर बेचेंगे।

इसके अलावा अमेरिका स्थित निजी इक्विटी फर्म टीए एसोसिएट्स की एक सहयोगी वैगनर 96.92 लाख इक्विटी शेयरों को बेचेगी। कंपनी ने सार्वजनिक निर्गम पर सलाह देने के लिए एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

क्या है आईपीओ: आईपीओ को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग कहते हैं। आमतौर पर कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड होने से पहले अपने शेयर आम लोगों के लिए लेकर आती हैं। ये शेयर लॉट में होते हैं। रिटेल निवेशक भी लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं।