Friday , May 5 2023

7000 रुपये की छूट के साथ Samsung Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G को बुक करने का शानदार मौका, शुरू हुई प्री-बुकिंग

सैमसंग (Samsung) के हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज भारत में शुरू हो गई है। सैमसंग के 3rd generation फोल्डेबल डिवाइस खरीदने के इच्छुक यूजर्स Samsung.com पर लॉग इन कर इन दोनों फोन को प्री-बुक कर सकते हैं। सैमसंग ने भारत में फ्लैगशिप Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में यूथ-आइकन आलिया भट्ट को साइन किया है। आलिया भट्ट नए फ्लैगशिप के डिजिटल और आउटडोर अभियानों में शामिल होंगी। आइए आपको बताते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में: Samsung Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G की खासियतें 
गैलेक्सी Z Fold3 5G और गैलेक्सी Z Flip3 5G दोनों ही IPX8 वॉटर रेजिस्टेंस से लैस हैं और नए आर्मर एल्युमीनियम के साथ बनाया हैं – जो गैलेक्सी स्मार्टफोन पर अब तक इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे मजबूत एल्युमीनियम है – साथ ही खरोंच और अनजाने में बूंदों से बचाने के लिए सबसे कठिन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस है। दोनों डिवाइस स्ट्रेचेबल PET5 और अनुकूलित डिस्प्ले पैनल परतों से बनी एक नई सुरक्षात्मक फिल्म के साथ आते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G पर मिलने वाले प्री-बुकिंग ऑफर
गैलेक्सी Z Fold3 5G और गैलेक्सी Z Flip3 5G की प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स 7000 रुपये तक के अपग्रेड वाउचर ले सकते हैं। इसके साथ ही HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स 7000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा, प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी की प्री-बुकिंग पर 1 साल की सैमसंग केयर+ एक्सीडेंटल एंड लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन के लिए पात्र होंगे जिसकी कीमत 4799 रुपये हैं।
 
 

उपलब्धता और बिक्री
यूजर्स Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G को Samsung।com और प्रमुख रिटेल स्टोर पर आज से 9 सितंबर, 2021 तक प्री-बुक कर सकते हैं। इस फोन की सेल 10 सितंबर, 2021 से शुरू होगी। 

Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G की कीमत और कलर वैरिएंट
>> गैलेक्सी Z Fold3 5G के 12RAM + 256GB वाले फोन की कीमत 1,49,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को कंपनी ने फैंटम ब्लैक और फैंटम ग्रीन कलर में पेश किया है। 

>> गैलेक्सी Z Fold3 5G के 12RAM + 512GB की कीमत 1,57,999 रुपये है। फोन को फैंटम ब्लैक और फैंटम ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। 

>> गैलेक्सी Z फ्लिप 3 5G के 8RAM + 128GB की कीमत 84,999 रुपये है। फोन फैंटम ब्लैक एंड क्रीम कलर में मौजूद है। 

>> गैलेक्सी Z फ्लिप 3 5G के 8RAM + 256GB की कीमत 88,999 रुपये है। फोन फैंटम ब्लैक एंड क्रीम कलर में उपलब्ध है।