Friday , February 10 2023

मंडी भाव: सोयाबीन में 522 रुपये की गिरावट, सरसों 8600 रुपये पर टिका

विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बुधवार को सोयाबीन डीगम और सीपीओ तेल के दाम मजबूत रहे। वहीं, सरकार द्वारा सोयाबीन खली (डीओसी) की कमी को देखते हुए इसके आयात की अनुमति दिए जाने के बाद सोयाबीन दाना और लूज के भाव में गिरावट आई। बाकी तेल- तिलहनों के भाव पूर्ववत रहे। वहीं, इंदौर के खाद्य तेल बाजार में बुधवार को सोयाबीन रिफाइंड के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी हुई। जबकि,  संयोगितागंज अनाज मंडी में बुधवार को चना कांटा 50 रुपये और मसूर के भाव में 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी हुई। आज मसूर की दाल 150 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। 

सूत्रों ने कहा कि सलोनी, आगरा और कोटा में सरसों की खरीद बुधवार को 8,600 रुपये क्विन्टल के भाव ही की गई। देश की विभिन्न मंडियों में जुलाई में प्रतिदिन दो से सवा दो लाख बोरी की आवक थी जो अगस्त में घटकर लगभग पौने दो लाख बोरी रह गई है। ऊंचे भाव पर मांग कमजोर रहने के बावजूद सरसों तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकागो एक्सचेंज में आधा प्रतिशत और मलेशिया एक्सचेंज 1.5 प्रतिशत की मजबूती रही। देश में आयात शुल्क में कमी के बाद विदेशों में दाम बढ़ने से खाद्य तेल तिलहनों के भाव मजबूत हो गये हैं जिसकी वजह से सोयाबीन डीगम तेल में सुधार आया। वहीं मलेशिया एक्सचेंज की मजबूती की वजह से सीपीओ भी मजबूत बंद हुआ।
    
एनसीडीईएक्स के वायदा कारोबार में सोयाबीन का भाव इस कदर टूटा कि सितंबर अनुबंध के लिए छह प्रतिशत पर निचला सर्किट लगाना पड़ा। अक्टूबर में सोयाबीन की अगली फसल मंडियों में आने की संभावना को देखते हुए वायदा कारोबार में सोयाबीन में 522 रुपये की कमी आई है। वायदा कारोबार में सोयाबीन के सितंबर अनुबंध का भाव 8,191 रुपये और अक्टूबर अनुबंध का भाव 6,400 रुपये क्विन्टल पर रहा। सितंबर का वायदा भाव हाजिर बाजार के भाव से 11-12 प्रतिशत और अक्टूबर का वायदा भाव हाजिर भाव से 30 प्रतिशत नीचे है।   बाकी सभी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर ही बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकागो एक्सचेंज में आधा प्रतिशत और मलेशिया एक्सचेंज 1.5 प्रतिशत की मजबूती रही। देश में आयात शुल्क में कमी के बाद विदेशों में दाम बढ़ने से खाद्य तेल तिलहनों के भाव मजबूत हो गये हैं जिसकी वजह से सोयाबीन डीगम तेल में सुधार आया। वहीं मलेशिया एक्सचेंज की मजबूती की वजह से सीपीओ भी मजबूत बंद हुआ।
    
एनसीडीईएक्स के वायदा कारोबार में सोयाबीन का भाव इस कदर टूटा कि सितंबर अनुबंध के लिए छह प्रतिशत पर निचला सर्किट लगाना पड़ा। अक्टूबर में सोयाबीन की अगली फसल मंडियों में आने की संभावना को देखते हुए वायदा कारोबार में सोयाबीन में 522 रुपये की कमी आई है। वायदा कारोबार में सोयाबीन के सितंबर अनुबंध का भाव 8,191 रुपये और अक्टूबर अनुबंध का भाव 6,400 रुपये क्विन्टल पर रहा। सितंबर का वायदा भाव हाजिर बाजार के भाव से 11-12 प्रतिशत और अक्टूबर का वायदा भाव हाजिर भाव से 30 प्रतिशत नीचे है।   बाकी सभी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर ही बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकागो एक्सचेंज में आधा प्रतिशत और मलेशिया एक्सचेंज 1.5 प्रतिशत की मजबूती रही। देश में आयात शुल्क में कमी के बाद विदेशों में दाम बढ़ने से खाद्य तेल तिलहनों के भाव मजबूत हो गये हैं जिसकी वजह से सोयाबीन डीगम तेल में सुधार आया। वहीं मलेशिया एक्सचेंज की मजबूती की वजह से सीपीओ भी मजबूत बंद हुआ।
    
एनसीडीईएक्स के वायदा कारोबार में सोयाबीन का भाव इस कदर टूटा कि सितंबर अनुबंध के लिए छह प्रतिशत पर निचला सर्किट लगाना पड़ा। अक्टूबर में सोयाबीन की अगली फसल मंडियों में आने की संभावना को देखते हुए वायदा कारोबार में सोयाबीन में 522 रुपये की कमी आई है। वायदा कारोबार में सोयाबीन के सितंबर अनुबंध का भाव 8,191 रुपये और अक्टूबर अनुबंध का भाव 6,400 रुपये क्विन्टल पर रहा। सितंबर का वायदा भाव हाजिर बाजार के भाव से 11-12 प्रतिशत और अक्टूबर का वायदा भाव हाजिर भाव से 30 प्रतिशत नीचे है।   बाकी सभी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर ही बने रहे।

दिल्ली मंडी में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

  •      सरसों तिलहन – 8,125 – 8,175 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
  •      मूंगफली – 6,620 – 6,765 रुपये।
  •      मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,100 रुपये।
  •      मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,330 – 2,460 रुपये प्रति टिन।
  •      सरसों तेल दादरी- 16,580 रुपये प्रति क्विंटल।
  •      सरसों पक्की घानी- 2,560 -2,610 रुपये प्रति टिन।
  •      सरसों कच्ची घानी- 2,645 – 2,755 रुपये प्रति टिन।
  •      तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,100 – 17,600 रुपये।
  •      सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,100 रुपये।
  •      सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,020 रुपये।
  •      सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,750 रुपये।
  •      सीपीओ एक्स-कांडला- 12,000 रुपये।
  •      बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,500 रुपये।
  •      पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,700 रुपये।
  •      पामोलिन एक्स- कांडला- 12,580 (बिना जीएसटी के)
  •      सोयाबीन दाना 9,300 – 9,400, सोयाबीन लूज 9,100 – 9,200 रुपये
  •      मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये

इंदौर मंडी का हाल

तिलहन 

  • सोयाबीन 8500 से 9000,
  • सरसों (निमाड़ी) 7800 से 8000,
  • टोली 5600 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल 

  • मूंगफली तेल इंदौर 1540 से 1550,
  • सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1420 से 1425,
  • सोयाबीन साल्वेंट 1345 से 1350,
  • पाम तेल 1353 से 1355 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली

  • कपास्या खली इंदौर 2250,
  • कपास्या खली देवास 2250, 
  • कपास्या खली उज्जैन 2250,
  • कपास्या खली खंडवा 2225,
  • कपास्या खली बुरहानपुर 2225 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।
  • कपास्या खली अकोला 3200 रुपये प्रति क्विंटल। 
  • इंदौर में चना कांटा, मसूर के भाव में तेजी

दलहन  

  • चना (कांटा) 5500 से 5550,
  • मसूर 7200 से 7400,
  • तुअर (अरहर) निमाड़ी 5700 से 6700, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6900 से 7000, तुअर (कर्नाटक) 7100 से 7200,
  • मूंग 6300 से 6650, मूंग हल्की 5900 से 6300,
  • उड़द 7000 से 7400, हल्की 5500 से 6700 रुपये प्रति क्विंटल।