रेलयात्रियों को अगले एक पखवारे तक सफर में दुश्वारियों को सामना करना पड़ेगा। रायबरेली में रिमाडलिंग व रायबरेली-गंगागंज में रेललाइन दोहरीकरण से रेल संचालन बाधित रहेगा। पंजाब मेल,अर्चना समेत पांच जोड़ी ट्रेनों को 14 सितंबर तक रद रहेगी। ट्रेनों के कैंसिलेशन का असर मुरादाबाद व बरेली की रूट की ट्रेनों पर पड़ेगा। पंजाब मेल, जनता एक्सप्रेस ट्रेनों को सोमवार से ही रद कर दिया गया। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में रायबरेली का रिमाडलिंग व रेल लाइन डबलिंग से प्री एनआई और एनआई होगा। पन्द्रह दिन चलने वाले रेलवे के काम के मद्देनजर मुख्यालय ने पंजाब, बिहार व जम्मू की ट्रेनों को रद किया गया है। काम के दौरान पूरे समय रेल संचालन बाधित रहेगा। हावड़ा से चलने वाली पंजाब मेल(03005) आज नहीं चलीं। लिहाजा अमृतसर जाने वाले यात्रियों को एक बार फिर सफर में मुश्किलें झेलनी होगी। बनारस से चलने वाली जनता एक्सप्रेस भी नहीं चलीं। डाउन में देहरादून से इसे नहीं चलाया गया। जबकि अर्चना एक्सप्रेस(02355) मंगलवार से पटना से नहीं चलेगी। जम्मू से ट्रेन को एक सितंबर को रद किया जाएगा। सुधीर सिंह सीनियर डीसीएम मुरादाबाद ने बताया कि रायबरेली में रिमाडलिंग व डबलिंग के काम के चलते रेल संचालन में फेरबदल किया गया है। 30 अगस्त से 14 सितंबर तक मुरादाबाद रूट की दस ट्रेनों को रद किया गया है। पंजाब मेल व अर्चना एक्सप्रेस को फिलहाल बदले रूट से चलाया गया।
ट्रेन नंबर कहां से कहां रद की अवधि
03005-06 हावड़ा-अमृतसर 30 अगस्त से 14 सितंबर
04265-66 वाराणसी-देहरादून 30 अगस्त से 14 सितंबर
02355 पटना-जम्मूतवी 31 अगस्त, 4, 7 व 11 सितंबर
02356 जम्मूतवी-पटना 1,5,8 व 12 सितंबर
05075-76 शक्तिनगर-टनकपुर 4 से 13 सितंबर
05073-74 सिंगरौली-टनकपुर 5 से 14 सितंबर