Friday , February 10 2023

लिफ्ट में फंसे केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, फिर ऐसे निकाला गया बाहर

केन्द्रीय राज्य मंत्री और मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर शुक्रवार को 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। उनको प्रेस वार्ता के लिए जाना था। यह प्रेस वार्ता दारुलशफा के कक्ष संख्या 111 में होनी थी।

सांसद ने बताया कि लिफ्ट दूसरे तल पर फंस गई। दो बार यह भूतल तक आई और फिर ऊपर गई लेकिन दरवाजे नहीं खुले। उधर बड़ी संख्या में मंत्री के समर्थक भूतल पर इकट्ठा हो गए। जब दूसरी बार लिफ्ट नीचे आई तो बाहर खड़े समर्थकों ने किसी तरह ऑपरेटर की मदद से दरवाजे खोले। मंत्री जब लिफ्ट में पहुंचे थे तो वहां कोई संचालक भी नहीं था। उस समय मंत्री कौशल किशोर को लिफ्ट फंसने की वजह वोल्टेज कम होना बताई गई। मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि यह लिफ्ट पुरानी हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही इसकी मरम्मत भी की गई थी। इसको बदलने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है।

अधिशासी अभियंता एसएस सिंह ने बताया कि दारूलशफा की लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से करीब चार मिनट लिफ्ट फंस गई। तुरंत सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुये मंत्री सहित सभी लोगों को बाहर निकाला गया।