
जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक चयन परीक्षा-2021 रविवार को राजधानी के 78 केंद्रों पर होगी, जिसमें करीब 39,888 अभ्यर्थी किस्मत आजमाएंगे।
परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पर्यवेक्षकों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है।
परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12:30 बजे और दोपहर दो बजे से तीन बजे तक होगी। सुबह की पाली में सभी 78 केंद्रों पर जबकि दोपहर की पाली में केवल छह केंद्रों पर परीक्षा होगी।
प्रमुख परीक्षा केंद्रों में राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, जीजीआईसी शाहमीना, प्रकाश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, एसडीएसएन पब्लिक स्कूल, टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज, गवर्नमेंट ब्लाइंड इंटर कॉलेज, जीडी मोमोरियल स्कूल, जेपी मॉडल पब्लिक कॉलेज, एपी सेन मोमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज, बीएन लाल वोकेशनल इंटर कॉलेज, सिंधी विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, अमीरूद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज, बाबा ठाकुर दास इंटर कॉलेज, भारतीय बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज, ब्वॉयज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज समेत कई शामिल हैं।
