मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब कन्याओं के विवाह के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सरकार की प्रतिबद्धता बताया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब गरीब की बेटियों की शादी में होने वाले खर्च के डर से रिश्तेदार-नातेदार भी घबराते थे। किसी सरकार ने भी इस पर गौर नहीं किया, लेकिन अब गरीब कन्याओं की शादी के कार्ड प्रदेश के मंत्री, विधायक और अधिकारी बांट रहे हैं। पूरा समाज गरीब बेटियों की शादी में उत्साह के साथ सामूहिक विवाह के कार्यक्रमों में शिरकत करता है।
मुख्यमंत्री ने यह बातें सोमवार को यहां से गाजियाबाद के नेहरू पार्क में श्रम विभाग की ओर से आयोजित गाजियाबाद, हापुड़ एवं बुलंदशहर के 2306 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में वर्चुअल आशीर्वाद देने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सरकार द्वारा शुरू गई ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ से सामाजिक समरसता बढ़ रही है। इसके अंतर्गत अब तक 1.75 लाख से अधिक गरीब कन्याओं के विवाह हो चुके हैं। यह योजना बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों और रूढ़िवादी परंपराओं पर अंकुश लगाने में कारगर सिद्ध हो रही है।