Saturday , February 4 2023

अमरोहा : तिगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मुख्य गंगा स्नान आज तड़के

तिगरी गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य गंगा स्नान शुक्रवार (आज) अलसुबह से शुरू हो जाएगा। स्नान को लेकर गंगा तट के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। श्रद्धालुओं में गंगा में स्नान के लिए जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। ट्रैक्टर-ट्राली, भैंसा बुग्गी, कार बस, मैक्स, टाटा मैजिक, बाइक व साइकिल या पैदल ही तिगरी की ओर श्रद्धालु भक्तिभाव के साथ पहुंच रहे हैं।

 गंगा मैया के दर्शन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। हाईवे से लेकर तिगरी रोड, कांकाठेर से मेला मार्ग पर श्रद्धालुओं के वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। श्रद्धालुओं की चहल-पहल भी खूब रही। अलसुबह चार बजे से गंगा घाट पर मुख्य स्नान शुरू हो जाएगा। हर-हर गंगे के जयकारों से गंगा घाट गूंज उठे हैं। ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। कहीं ढोल की थाप पर लोग झूम रहे हैं, तो कहीं जादूगरों के दिखाए जा रहे जादू से लोग काफी प्रभावित हैं। 

मौत के कुएं, सर्कस और झूलों से पिकनिक का पूरा माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु गंगा स्नान कर भजन कीर्तन कर रहे हैं। प्रशासनिक दावे के मुताबिक मुख्य स्नान को तिगरी में बृहस्पतिवार की देर रात तक करीब 18 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। मुख्य स्नान के लिए श्रद्धालुओं में काफी जोश दिखाई दे रहा है। हाईवे से शुरू होकर रेलवे फ्लाईओवर, इंद्रा चौक, थाना गेट, कुमराला तिराहा, धनौरा रोड, तिगरी रोड, भानपुर फाटक से लेकर इंद्रा चौक तक श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं। स्नान कर डेरों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पहले खिचड़ी का आनंद लिया।

new