Friday , May 30 2025

टवेरा और बाइक की आमने सामने टक्कर, दो की मौत एक घायल

वाराणसी से सटे चौबेपुर क्षेत्र के उमरहा नहर के पास सोमवार शाम टवेरा और सामने से आ रही बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई।bike-accident_1485190928
 
एक गंभीर रूप से घायल है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे।
पुलिस के अनुसार किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। तीनों बाइकसवार शराब के नशे में थे। टवेरा वाराणसी की ओर आ रही थी।
घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की दीनदयाल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हुई।
बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर छत्तीसगढ़ का है।
चौबेपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी के अनुसार घायल युवक बलिया के नगरा क्षेत्र के उरैनी निवासी आनंद श्रीवास्तव (19) है। एक मृत युवक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिस पर नाम शिवशक्ति सहाय (24) ही स्पष्ट दिख रहा था।

दूसरे मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन से उसकी शिनाख्त बलिया के विशाल (22) के तौर पर हुई है।
मोबाइल से युवक के घरवालों को सूचना दी गई है। दोनों का शव दीनदयाल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
उधर, हादसे के बाद सारनाथ पुलिस ने आशापुर में घेरेबंदी कर टवेरा को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया।