9 और 24 के साथ ही पहली और 16 तारीख को भी किया जाएगा आयोजन
ज्यादा से ज्यादा गर्भवती को लाभान्वित करने की मंशा से अभियान का विस्तार
लखनऊ : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस अब महीने में दो नहीं, बल्कि चार दिन मनाया जाएगा। अभी तक 9 और 24 तारीख को यह दिवस मनाया जाता था जिसे अब 1 और 16 तारीख को भी मनाया जाएगा। प्रदेश में अधिक संख्या में गर्भवती लाभान्वित हो सकें, इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय राज्य स्तर पर लिया गया है। प्रदेश के सभी जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबोधित पत्र में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में संभावित गर्भवती महिलाओं की संख्या 67 लाख है लेकिन प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए) पर मार्च 2023 तक 12.55 लाख द्वितीय/तृतीय त्रैमास वाली महिलाएं अभियान के दौरान लाभान्वित हुईं जो कुल गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष बहुत ही कम है। इसे ध्यान में रखते हुए अब हर माह की 9 और 24 तारीख के अतिरिक्त 1 और 16 तारीख को भी पीएमएसएमए मनाया जाएगा।
उन्होंने निर्देशित किया है कि अब हर माह की नौ तारीख को यह अभियान सभी ब्लॉकस्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों, जनपदीय महिला/ संयुक्त चिकित्सालयों व शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज में पहले की ही तरह आयोजित किया जाएगा। हर माह की 1, 16 और 24 तारीख को मेडिकल कॉलेज, जनपदीय महिला/संयुक्त चिकित्सालय, एफआरयू सीएचसी व अन्य सीएचसी तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएमएसएमए दिवस का संचालन किया जाएगा।