अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव : शिक्षात्मक फिल्मों के प्रति जागा भारी उत्साह
लखनऊ : सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरिम में चल रहे नौ-दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2023)’ में शिक्षात्मक बाल फिल्में देखने का भारी उत्साह छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों में दिखाई दिया और सी.एम.एस. कानपुर रोड का समस्त परिसर बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों से दिन भर खचाखच भरा रहा। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के चौथे दिन गुरुवार को अभिनेत्री स्टेफी पटेल, लेखक डा. मनोज पाण्डेय एवं गायिका डा.जया तिवारी की उपस्थिति ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने सुमधुर स्वर में प्रार्थना गीत व सर्व-धर्म प्रार्थना प्रस्तुत कर सम्पूर्ण आडिटोरियम को आध्यात्मिक चेतना से अभिभूत कर दिया।
‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ के अन्तर्गत गुरुवार को लगभग पन्द्रह हजार बच्चों ने ब्रेवो बनाना, द टेल ऑफ द फॉक्स, सेव द बॉल, ट्री हाउस, लस्ट फॉर लाइफ, द थ्रैश मॉन्सटर, लेट्स गो टु स्कूल, द सिंगल हार्न, द चाइल्ड इन अस, ड्रीम टु लिव, हैलो अफ्रीका, वर्ड ऑफ ऑनर, स्वीट टेस्ट ऑफ डार्कनेस, द लिटिल प्लेनेट, द ओरिजिन ऑफ पिज्जा, जैसी अनेक उत्कृष्ट फिल्मों का आनन्द उठाया और उत्कृष्ट फिल्मों से प्रेरणा ग्रहण की। इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में मनोज पाण्डेय, अभिनेत्री स्टेफी पटेल एवं जया तिवारी ने एक स्वर से कहा कि बच्चों के लिए शिक्षात्मक फिल्मों का आज अभाव है, ऐसे में यह फिल्म फेस्टिवल बहुत ही अच्छा प्रयास है। इस शुभ कार्य के लिए सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गांधी बधाई के पात्र हैं।