6 नवम्बर को लखनऊ तथा 11 नवम्बर को दिल्ली पहुंचेगी
लखनऊ : जनवादी पार्टी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राजदण्ड पदयात्रा की शुरुआत सोमवार 9 अक्टूबर को जिला मुख्यालय बलिया में एक जनसभा आयोजित की गई, जिसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह चौहान ने झंडी दिखाकर किया। उन्होंने बताया कि पदयात्रा बलिया से प्रारंभ होते हुए मऊ, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर बस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी होते हुए 6 नवम्बर को लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर तथा राममनोहर लोहिया को नमन करते हुए मुख्यालय पर एक जनसभा की जायेगी।
डॉ. संजय सिंह चौहान ने बताया कि तत्पश्चात पदयात्रा उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, हायरस, अलीगढ़, बुलन्दशहर, हापुड़, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर से होकर 11 नवम्बर को नई दिल्ली के किसान घाट पर स्व. चौ. चरण सिंह को और राजपाट पर महात्मा गांजी को नमन कर दिल्ली रामलीला मैदान में एक बड़ी जनसभा के साथ पदयात्रा समाप्त होगी।