वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) में गुरुवार से एमबीए एवं एमसीए के दस दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। कार्यक्रम के प्रथम दिन रुबिकान स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षक अरुनीष रावत ने संवाद कौशल विकास, सामूहिक कार्य संपादन, नेतृत्व क्षमता और विशेष समाधान कौशल पर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को नवीनतम पद्धति से प्रशिक्षित किया।
संस्थान के निदेशक प्रो.अमन गुप्ता ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुअत की घोषणा करते हुए आशा प्रगट करते हुए कहा कि नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं अपने-अपने शैक्षणिक गतिविधियों के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सकेंगें। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनीता कालरा ने किया। कार्यक्रम के सह-संयोजक पीएन सिंह एवं आनंद मोहन पांडेय तथा आशुतोष श्रीवास्तव ने विभिन्न सत्रों का सञ्चालन किया।