लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड (आईईओ.-2023) के तीसरे दिन बुधवार को देश-विेदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने कोरियोग्राफी एवं क्विज़ प्रतियोगिताओं के माध्यम से बड़े ही जोरदार ढंग से पर्यावरण संरक्षण का अलख जगाया। आई.ई.ओ.-2023 में प्रतियोगिताओं का सिलसिला रिदम डिवाइन (कोरियोग्राफी) से हुआ, जो कि सभी के आकर्षण का केन्द रही। स्कूल कैटेगरी के अन्तर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम से 6 से 10 छात्रों ने प्रतिभाग किया और नृत्व व संगीत के माध्यम से न सिर्फ प्रकृति के अलौकिक सौन्दर्य का वर्णन किया अपितु प्रकृति से छेड़छाड़ की स्थिति में प्रकृति के कोप को भी दर्शाया। ‘लव फॉर नेचर’थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने अपने हाव-भाव, नृत्य प्रस्तुति, लय-ताल का सुन्दर संयोजन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अपरान्हः सत्र में आयोजित ट्री ऑफ रीसाइलेन्स (क्विज) प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड भी अत्यन्त रोचक रहा। लिखित राउण्ड से चयनित 8 टीमों ने फाइनल राउण्ड में प्रतिभाग किया एवं अपने ज्ञान, प्रतिभा व सूझबूझ से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिभागी टीमों ने बिजली की गति से पूछे गये प्रश्नों का जवाब देकर न सिर्फ अपनी हाजिरजवाबी का प्रदर्शन किया अपितु पर्यावरण के प्रति अपनी संजीदगी को भी रेखांकित किया। विदित हो कि सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड का आयोजन 11 से 14 दिसम्बर तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है जिसमें नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, अमेरिका, रूस, यूएई, सऊदी अरब एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के प्रतिभाग कर रहे हैं।