वाराणसी : जिला अदालत के निर्देश के बाद ज्ञानवापी परिसर के व्यास तहखाने में पूजा-पाठ शुरू होने के मद्देनजर प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। ज्ञानवापी के साथ ही आसपास के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी परिसर के पास सुरक्षा का घेरा बढ़ाने के साथ आसपास के संवेदनशील इलाकों, दालमंडी की गलियों में भी अधिकारी पुलिस बल के साथ डटे रहे। बुधवार देर रात को जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मुशा अशोक जैन ने फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर परिसर में बैठक की थी। इसके बाद आसपास के संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई।
वाराणसी के चौक, नई सड़क, दालमंडी, मदनपुरा, रामापुरा, सोनारपुरा, शिवाला, बजरडीहा में अफसरों ने चौकसी बरतने के साथ गश्त भी किया। सोशल मीडिया की भी निगरानी हो रही है।जिला अदालत ने तहखाना के रिसीवर जिलाधिकारी को आदेश दिया है कि सात दिनों के अंदर तहखाने में पूजा आदि के लिए व्यवस्था करें। न्यायालय ने यह फैसला वादी शैलेन्द्र पाठक व्यास की ओर से दायर वाद पर दिया। वादी पक्ष का कहना है कि उनके पूर्वज तहखाने में अंग्रेजी शासन काल से ही पूजन व राग भोग करते रहे हैं। वर्ष 1993 में तत्कालीन सरकार ने पूजन पर रोक लगाते हुए तहखाना को बंद कर दिया था। वहां जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग के साथ फोर्स की तैनाती कर दी गई।