Tuesday , January 31 2023

सोने की कीमतों में गिरावट जारी, दस माह के निचले स्तर पर पहुंचा

gold_1480069468मांग में लगातार होती कमी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि की आशंकाओं के बीच सोने की कीमतें लगातार गोते खाती जा रही हैं। बीते दस महीनों में यह पीली धातु अपनी सबसे कीमत पर पहुंच चुकी है।
 
दिल्‍ली के बाजारों में मंगलवार शाम सोने की कीमतें 27535 रुपये प्रति दस ग्राम रहीं। बुधवार को भी सुबह बाजार खुला तो मामूली सुधार के साथ दोपहर बाद तक सोने की कीमत 27593 प्रति दस ग्राम तक ही पहुंच सकी थी।

फरवरी 2016 के बाद यह सोने की न्यूनतम कीमत है और जिसमें अभी और कमी आने की संभावना है। पिछले कुछ समय से लगातार सोने की कीमत 28 हजार के आसपास बनी हुई है।