Sunday , January 29 2023

वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचीं सिंधु

ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं हैं।pv-sindhu-medal-650_650x400_51471623914

पिछले महीने सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीतने वाली सिंधु ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल की है और अभी वह सूची में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी हैं।
हैदराबाद की इस 21 वर्षीय खिलाड़ी के 69399 अंक हैं। उनके अलावा लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल शीर्ष दस में शामिल दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। वह नौवें स्थान पर काबिज हैं। पुरुष एकल में अजय जयराम 18वें, के श्रीकांत 21वें और एसएस प्रणय 23वें स्थान पर हैं।
सिंधु ने ताजा रैंकिंग पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘मैं विश्व में पांचवें नंबर पर पहुंचकर बहुत खुश हूं। पिछले साल जब मैंने सत्र की शुरुआत की तो मुझे अपनी रैकिंग में सुधार की उम्मीद थी। अब मैं इस साल के अंत तक विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं।’
साइना नेहवाल दो बार वर्ल्ड की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं। सबसे पहले 2 अप्रैल, 2015 को साइना ने यह उपलब्धि हासिल की थी। साइना पांच सप्ताह तक नंबर वन रहीं। इसके बाद अगस्त 2015 में भी वह सबसे ऊपर पहुंचीं।