Thursday , February 9 2023

छेड़खानी विवाद में बीएचयू छात्रों व कारोबारियों में जमकर मारपीट

छेड़खानी के विवाद को लेकर लंका क्षेत्र में बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) के छात्रों और ठेला व्यवसाइयों में देर शाम जमकर मारपीट हो गई। हाकी-राड से लैस बीएचयू के छात्रों की भारी भीड बाजार में जमकर तांडव किए और दुकानदारों के साथ-साथ राहगीरों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मारपीट के दौरान दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।18_02_2017-bhu-beating

मारपीट के दौरान लंका क्षेत्र में स्थिति काफी अराजक रही और ठेला व्यवसायी व छात्र हाथो मे लाठी डण्डा लेकर आमने सामने कई जगह आपस में भिडे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारो को खदेडा तो छात्रो को रोकने.मे असफल रहे।

पुलिस के माहौल पर काबू न कर पाते देख आक्रोशित कारोबारियों ने भी कुछ.छात्रो को दौडाकर पीटा। बवाल बढता देखकर कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर भी धडाधड गिराने शुरू कर दिये। देर रात तक पुलिस प्रशासन हालात पर काबू करने की कोशिश में लगा रहा