Friday , January 27 2023

मार्क जुकर्बग चुनावी दंगल में कूदे, किया पीएम का गुणगान, बोले- जहां मोदी वहां फतह

नई दिल्ली। इस चुनावी गहमा गहमी में लोग भले ही सोशल साइट्स पर किसी व्यक्ति विशेष का प्रचार प्रसार करने में लगे हों, लेकिन ये जानकार आपको बेहद खुशी होगी कि सोशल मीडिया का शहनशाह माना जाने वाला फेसबुक खुद मोदी भक्त हो चुका है। चुनावी माहौल में जहां लोग आचार संहिता को ताख पर रखकर अपने मनपसन्द प्रत्याशी को जिताने के लिए सोशल मीडिया पर जी-जान लगा दिया है, वहीँ फेसबुक के सीईओ मार्क जुकर्बग, मोदी की तारीफ़ करने से खुद को नहीं रोक सके।mark-zuckerberg-modi

हाल ही में मार्क जुकर्बग ने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट किया। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में ‘वैश्विक समुदाय का निर्माण’ विषय पर चर्चा करते हुए लिखा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।

मार्क जुकर्बग ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सोशल मीडिया के साथ लोग चुनाव खत्म होने के बाद भी अपने नेता के साथ जुड़े रह सकते हैं। आम लोग भी किसी मुद्दे और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए अपनी राय जाहिर कर सकते हैं। पोस्ट के माध्यम से यह भी बताया कि किस तरह से सोशल मीडिया जनता को उनके चुने हुए नेताओं के साथ सीधे संपर्क में रहने में मदद करता है।

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकर्बग ने दिया मोदी का उदाहरण

उन्होंने नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए लिखा, प्रधानमंत्री अपने मंत्रियों से फेसबुक पर जानकारी साझा करने की सलाह देते हैं ताकि इससे लोगों का सीधे फीडबैक मिल सके। मार्क जुकर्बगने वैश्विक राजनीति पर लिखते हुए नरेंद्र मोदी का जिक्र किया गया।

जुकर्बग ने पोस्ट में बताया, केन्या में पूरा गांव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ा हुआ है जिसमें उनके प्रतिनिधि भी शामिल हैं। हाल ही में पूरी दुनिया भर में किए प्रचार में भारत से लेकर इंडोनेशिया और यूरोप से लेकर यूनाइटेड स्टेट तक हमने उन प्रतिनिधियों को हमने जीत दर्ज करते हुए देखा है जो फेसबुक पर सबसे ज्यादा जुड़े रहते हैं। इससे वह जनता से सीधे संवाद बनाते हैं और लोगों की समस्याओं को ठीक से समझ सकते हैं। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में यह बताया कि किस तरह पूरी दुनिया को एक कम्युनिटी बनाया जा सकता है।

फेसबुक के सीईओ ने ये भी बताया कि पुराने समय में जब टीवी ही जानकारी पाने का पहला माध्यम हुआ करता था। 21वीं सदी में सोशल मीडिया ने टीवी की जगह ले ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं खासकर फेसबुक से उनका जुड़ाव ज्यादा है।