Wednesday , February 8 2023

घंटों तक जाम, तोड़फोड़ और हंगामा

jam_1481738880 बैंकों से कैश न मिलने से अब लोगों का धैर्य जवाब देता जा रहा है और उनका गुस्सा भड़कने लगा है। बुधवार को जनपद में अलग-अलग क्षेत्रों में बैंक से कैश नहीं मिलने से खफा ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। इस दौरान मनियर में नाराज महिलाओं ने बैंक पर पत्थरबाजी तक की वहीं सुखपुरा में तोड़फोड़  की गई।
 

वही नोटबंदी के वजह से नगर में भी  लोगों की समस्याएं जस की जस बनी रही। बैंकों पर कतार बनी रही। हालांकि बुधवार को नगर के स्टेशन रोड स्थिति बैंक आफ बड़ौदा, एचडीएफसी, सेंट्रल बैंक, बैंक आफ इंडिया में मंगलवार की अपेक्षा कम रही । लेकिन एटीएम पर लोगों की कतार लगी रही।

वहीं ग्रामीण इलाकों के बैंकों में बुधवार को भी नकदी की जर्बदस्त किल्ल्त बनी रही जिसके फलस्वरूप सड़क जाम कर लोगों का गुस्सा उतारा। वहीं नोटबंदी के मार से कारोबार को अब काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। छोटे कारबारियों का कहना है िक लोग या तो बड़े नोट लेकर पहुंच रहे हैं या फिर उधारी लगाकर व्यापार करना चाह रहे हैं।