Thursday , February 9 2023

सोशल साइट्स पर फरीदा जलाल की मौत की खबर वायरल, ये है सच्चाई

सोशल साइट्स पर अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और कादर खान जैसे एक्टर की मौत की खबर वायरल हो गई है। अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है

img_20170220125905 (1)
अब वेटरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल की मौत की अफवाह उड़ी। रविवार रात ट्विटर और फेसबुक पर फरीदा जलाल की एक फोटो वायरल हुई जिसमें लिखा था- RIP Farida Jalal। फोटो वायरल होने के बाद फरीदा जलाल के पास एक के बाद एक फोन आने लगे, जिससे वे परेशान हो गईं।
 रविवार रात ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर उन्होंने कहा, “मैं बिल्कुल स्वस्थ और तंदरुस्त हूं। मुझे नहीं पता कि इस तरह की फिजूल अफवाहें कहां से उड़ती हैं। पहले तो मुझे काफी हंसी आई, लेकिन पिछले आधे घंटे से मेरा फोन लगातार बज रहा है और हर कोई एक ही तरह के सवाल पूछ रहा है। यह थोड़ा झल्लाने वाली बात है। 
मुझे आश्चर्य होता है कि लोग ऐसी अफवाहें क्यों फैलाते हैं।” बता दें, जल्द ही फरीदा जलाल फिल्ममेकर इमरान खान की फिल्म ‘सरगोशियां’ में एक कश्मीरी महिला की भूमिका में दिखाई देंगे।
इन फिल्मों में किया काम…
67 वर्षीय एक्ट्रेस फरीदा अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड के अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी फिल्मों में काम किया है। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कहो न प्यार है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने अहम किरदार निभाया है। इसके अलावा ‘शरारत’, ‘देख भाई देख’, ‘बालिका वधू’ जैसे टीवी शोज से फरीदा जुड़ चुकी हैं।