Friday , January 27 2023

मध्यप्रदेश का नेता प्रतिपक्ष चुनेगा कांग्रेस हाईकमान

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल ने सोमवार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नेता प्रतिपक्ष तय करने का अधिकार कांग्रेस हाईकमान को सौंप दिया है।rahul-621x414-300x189

नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए पर्यवेक्षक बनकर आए अजय माकन ने विधायक दल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, “विधायकों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष तय करेंगे।”

 ज्ञात हो कि राज्य विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है और कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे का अक्टूबर में निधन हो जाने के बाद से यह पद रिक्त है। इस पद के लिए कांग्रेस में कई विधायक दावेदार हैं। सभी अपना जोर लगा रहे हैं। अब फैसला हाईकमान को करना है।