Sunday , January 29 2023

प्याज की बंपर पैदावार की ढुलाई के लिए अतिरिक्त ट्रेन

नासिक की लाल प्याज के बंपर उत्पादन की जल्द ढुलाई के लिए रेलवे, किसानों की मदद के लिए आगे आया है। प्याज की बंपर पैदावार की ढुलाई के लिए रेलवे ने सोमवार से एक अतिरिक्त मालगाड़ी का संचालन शुरू किया है। नई मालगाड़ी से प्याज ढुलाई की क्षमता में 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी। onions_1487630132
नई मालगाड़ी नासिक से प्याज की ढुलाई के लिए मध्य रेलवे द्वारा संचालित मौजूदा तीन मालगाड़ियों के अतिरिक्त होगी। नासिक के प्याज किसान नुकसान का सामना कर रहे हैं क्योंकि वे प्याज की गिरती कीमतों के कारण खेती की लागत को भी निकाल पाने में असफल रहे हैं। देश के कुल प्याज उत्पादन में से 30 फीसदी उत्पादन नासिक में होता है। 
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस साल प्याज की बंपर पैदावार को देखते हुए अतिरिक्त मालगाड़ी चलाने का आदेश दिया है। वरिष्ठ अधिकारी नरेंद्र पाटिल ने बताया कि रेलवे प्याज किसानों को देश के अन्य इलाकों में प्याज पहुंचाने के लिए चार मालगाड़ियां उपलब्ध करा रहा है। इस साल प्याज का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुना है। 

पाटिल ने कहा कि रेलवे पहले से ही पिछले साल से 50 फीसदी ज्यादा मालगाड़ियां उपलब्ध करा रहा है। नई मालगाड़ी के संचालन से प्याज की ढुलाई की क्षमता 30 फीसदी बढ़ जाएगी। आगे कहा कि प्याज को देश के उत्तरी, पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और पूर्वी तटीय इलाकों में पहुंचाया जाएगा, जिससे किसानों के लिए बाजार बढ़ जाएंगे।

सम्बंधित खबरें