Monday , February 20 2023

स्कूल बस और मैजिक में टक्कर, 7 घायल

पैडलेगंज चौकी के पास स्कूल बस और मैजिक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक छात्रा समेत मैजिक सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर पाते ही एसपी सिटी हेमराज मीणा, सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया। अस्पताल में दो घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।crime_1487619829
आर्यनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर की बस लेकर जसवंत प्रसाद विद्यार्थियों को घर छोड़ने निकले थे। दोपहर दो बजे के करीब अभी वह चंपा देवी पार्क की ओर से पैडलेगंज की ओर आ रहे थे कि सामने से आ रही मैजिक अनियंत्रित होकर भिड़ गई। मैजिक सवार पास के एक मैरिज हाउस में फूल की सजावट करने जा रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि मैजिक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। इसमें से दो की हालत बेहद गंभीर है। वहीं, बस चालक को हल्की चोटें आईं और प्रिया गुप्ता (16), दिलीप गुप्ता घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल लाया गया।

हादसे में मैजिक चालक गीता वाटिका रोड निवासी चालक विकास (31), सांतनू मल्ल (25), प्रसन्नजीत (32), सपनमैटी (24), पंचलदोलई (40) घायल हुए हैं। चालक के अलावा सभी घायल कोलकाता के रहने वाले हैं। गोरखपुर जेल रोड पर कृष्णा सैनी के यहां काम करते हैं। सांतनू, विकास की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।