Thursday , February 9 2023

38 दिनों में 3550 रुपए सस्ता हुआ सोना फिर भी खरीदार नहीं

131297-545064-untitled-1रायपुर, व्याप्र। नोटबंदी के बाद से सराफा बाजार की रौनक गायब हो गई है। 38 दिनों में सोना 3550 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता होकर 27000 रुपए पर पहुंच गया है, फिर भी खरीदार नहीं है। बुधवार को सोना प्रति दस ग्राम 900 रुपए गिरकर 10 माह पहले के स्तर पर पहुंच गया।

कारोबारियों का कहना है कि नोटबंदी के बाद सराफा कारोबार में 70 फीसदी तक गिरावट आ गई है। घरेलू मार्केट के साथ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी इसकी मांग कमजोर हो गई है। सराफा सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और गिरावट के संकेत हैं। इन दिनों वायदा बाजार में भी सोने की चमक घटती जा रही है।

फैक्ट फाइल

– दिसंबर 2015- 27100 रुपए प्रति दस ग्राम स्टैंडर्ड

– जनवरी 2016- 27500 रुपए प्रति दस ग्राम स्टैंडर्ड

– 7 नवंबर-31050 रुपए प्रति दस ग्राम स्टैंडर्ड

– 14 दिसंबर-27500 रुपए प्रति दस ग्राम स्टैंडर्ड