Thursday , February 9 2023

आगरा की सड़को पर संजय दत्त उनकी पत्नी और बच्चो के साथ

इस समय राजकुमार हिरानी संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म की शूटिंग कर रहे है, इसमें संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे है. वही दूसरी और संजय दत्त इन दिनों आगरा में अपनी कमबैक फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग में बिजी है. मगर लगता है उनकी पत्नी मान्यता दत्‍त का दिल अपेन पति के बिना नहीं लग रहा है.sanjay-shuting_58ac66de4d6bf

संजय दत्त ने जहां फिर से फिल्मों पर फोकस करना शुरू कर दिया है, वही मान्यता ने अब घर और संजय के बच्चों की पूरी जिम्‍मेदारी संभाल ली है. इन दिनों मान्यता अपने दोनों बच्‍चों के साथ आगरा अपने पति से मिलने शूटिंग के सेट पर पहुंच गईं. मान्यता मुंबई से दिल्ली फ्लाइट के जरिये पहुंची मगर संजय दत्त ने उन्हें आगरा लग्जरी कार से नहीं बल्कि स्कूटर पर घुमाया. इस परिवार की घूमने की तस्वीर को मान्‍यता ने सोशल मीडिया परपोस्ट किया जिसमें एक स्कूटर पर संजय दत्त, उनकी पत्‍नी मान्यता और बेटी इकरा और बेटे शहरान साथ है. संजय की पत्नी मान्यता ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘परिवार के साथ स्कूटर की राइड से बेहतर कुछ नहीं हो सकता, आगरा की गलियों में घूमते हुए।’ बता दे की यह तस्वीर फिल्म ‘भूमि’ के सेट का ही लग रहा है.

देखते है संजय की कमबैक फिल्म का दर्शक किस तरह स्वागत करते है.