Sunday , January 29 2023

मैदान के बाहर कोहली ने बनाया अनोखा रिकार्ड, पीछे छूट गए धोनी और तेंदुलकर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान विराट कोहली अपने प्रदर्शन के जलवे बिखेरते हुए हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। कप्तान कोहली के नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज है। लेकिन इस बार कप्तान कोहली ने एक ब्रांड के साथ 100 करोड़ का अनुबंध किया है। जिसके बाद वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने करीब 110 करोड़ रुपये की डील एक लाइफस्टाइल ब्रांड के साथ आठ सालों के लिए साइन की।विराट-कोहली

कोहली अब इस जर्मन कंपनी के साथ खेल और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेंगे। इसके लिए उन्हें हर साल करीब 12 से 14 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस रकम को तयशुदा रकम में रखा गया है।

कोहली ने बताया, इस कंपनी के साथ कई बड़े नाम जुड़े हुए हैं और मुझे इसके साथ जुड़कर काफी गर्व महसूस हो रहा है। इसके लिए न केवल आज के सितारे उसैन बोल्ट हैं बल्कि पहले भी इसके साथ पेले, मैराडोना और अन्य कई बड़े नाम जुड़ चुके हैं।

 हालांकि इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी भी 100 करोड़ रुपये का अनुबंध कर चुके हैं। लेकिन यह किसी एक कंपनी के लिए नहीं था। दोनों खिलाडियों ने मल्टीपल एजेंसियों के जरिये यह अनुबंध किया था।