Tuesday , January 31 2023

दो पक्षों में मारपीट से बड़हलगंज में तनाव

शिवालय घाट के करीब जानवर की चमड़ी उतारने लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट के बीच इलाके में तनाव गहराने लगा। मारपीट में दोनों ओर के चार लोग घायल हुए हैं। तनाव को देखते हुए इलाके में फोर्स तैनात की गई है। एसपी ग्रामीण ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी ने मौका मुआयने के बाद दोनों पक्षों के पांच लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में जेल भेज दिया है। 
 
घटनाक्रम मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे का है। शिवालय घाट के करीब आफताब को जानवर की खाल उतारते देख शिवालय घाट के पुजारी रामचंद्र गिरी ने आपत्ति की। आपत्ति की अनसुनी पर बात बिगड़ गई। दोनों ओर से लोग जुटे और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि पुजारी के समर्थन में आए भीम का आफताब ने हमला कर सिर फाड़ दिया। आपसी भिड़ंत में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए पहुंचाया।  
फोर्स के साथ पहुंचे एसपी ग्रामीण ने भीड़ तितर-बितर कराने के साथ इलाके की चौकसी बढ़ा दी। दोनों पक्षों पर शांति व्यवस्था से छेड़छाड़ का केस दर्ज करते हुए आफताब, मोहसिन, सोनू, अहमद और भीम सोनकर को जेल भेज दिया है।