Thursday , February 9 2023

राजस्थान के 7 मेडिकल कॉलेजों में सैंकड़ों पदों पर होगी भर्ती

प्रदेश में आगामी सत्र से खुलने वाले सात मेडिकल कॉलेजों में 728 पदों पर भर्तियों की स्वीकृति जारी की गई है। इन पदों का सृजन कर दिया गया है। ये कॉलेज पाली, भीलवाड़ा, भरतपुर, बांसवाड़ा, चूरू,  डूंगरपुर एवं बाड़मेर में खोले जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों के संचालन के लिए गठित सोसायटी विभाग के अनुमोदन के आधार पर यह भर्तियां करेगी। इसी वर्ष से मेडिकल कॉलेज के संचालन को लेकर यह बड़ा कदम है। 

jobप्रमुख पदों में नॉन क्लिनिकल स्टाफ सहित मेडिकल टीचर्स के पद शामिल हैं। भर्ती वाले विभाग एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, फार्मालोजी, पैथोलॉजी, माइक्रोबायलोजी, फोरेंसिक मेडिसन, कम्युनिटी मेडिसीन, योग, टीचिंग स्टाफ क्लिनिकल, जनरल मेडिसन, पीडियाट्रिक्स, टीबी, वेन एण्ड लेपरोसी, मनोरोग, जरनल सर्जरी, आर्थोपेडिक्स, राइनो, ऑफ्थलमोलोजी, ओबस्टेट्रिक्स, एनेस्थिसिया, रेडियो डायग्नोसिस, डायनेस्ट्री हैं।