Thursday , February 9 2023

भाजपा सरकार में अतीक-मुख्तार जैसे माफियाओं की जगह होगी जेल- अमित शाह

आजमगढ़। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र में बुद्धवार को हुंकार भरी। अमित शाह अतरौलियां विधानसभा के भाजपा प्रत्‍याशी कन्‍हैया निषाद के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही यूपी को विकास के रास्‍ते पर ले आयेगी। यह चुनाव जातिवाद, परिवारवाद की राजनीति, भ्रष्‍टाचार व गुंडाराज समाप्‍त करने का है। अतीक व मुख्‍तार जैसे माफियाओं का ठिकाना भाजपा शासन में जेल होगा। भाजपा के शपथ ग्रहण करते ही प्रदेश के सभी स्‍लाटर हाऊस बंद हो जायेंगे। शाह ने कहा कि प्रदेश में दूध और दही की नदियां बहेंगी। सपा, बसपा और कांग्रेस ने यूपी को बर्बाद किया है। इसका हिसाब जनता इस विधानसभा चुनाव में लेगी।