चित्रकूट में आयोजित होने जा रहे चार दिवसीय ग्रामोदय मेला में नौ करोड़ का भैंसा युवराज मेले की शान बढ़ाएगा। हरियाणा के कुरूक्षेत्र निवासी करमवीर सिंह का भैंसा युवराज सात लाख रुपए महीने की कमाई करता है। इस भैंसा को खरीदने के लिए साउथ अफ्रीका के खरीददार नौ करोड़ रुपए तक की बोली लगा चुके हैं। लेकिन करमवीर सिंह ने उसे नहीं बेचा है।
रोजाना 20 लीटर दूध, पांच किलो बादाम और 12 किलो सेब खाने वाले युवराज का स्पर्म बेचकर उसके मालिक को हर महीने 7 लाख रुपए कमाई होती है। अब यह युवराज पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर 24 से 27 फरवरी तक चित्रकूट में आयोजित होने जा रहे ग्रामोदय मेले की शान बढ़ाएगा।
शिरकत करेंगे मोहन भागवत
कार्यक्रम के पहले दिन 24 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत, केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, नरेन्द्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, राजीव प्रताप रूढ़ी, गिरीराज सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते तथा मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश कैबिनेट के मंत्री शामिल होंगे।
इनके साथ ही गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा, बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविद तथा हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी भी इस मेले में शामिल होंगे। इनके अलावा इस कार्यक्रम में आठ राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्री तथा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के राज्यमंत्री शिरकत करेंगे।