Tuesday , January 31 2023

अगर शादी का लहंगा खरीदना है तो…

lehangaअपनी शादी को लेकर हर लड़की काफी उत्साहित होती है। क्या पहने, कैसा मेकअप करें इन सभी बातों को लेकर वो कई बार कंफ्यूज भी हो जाती है। खास कर शादी की सबसे अहम चीज शादी का जोड़ा। ऐसे में जब आप अपनी शादी का लहंगा खरीदने जा रही है तो यहां बताए जा रही टिप्‍स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं…

1- लहंगा खरीदते समय अपनी हाइट, वेट और कलर को सूट करने वाला डिजाइन पसंद करें। जरूरी नहीं कि जो चीज आपको देखने में अच्छी लग रही है वो पहनने पर उतना ही खूबसूरत लगे।

2. अगर आपकी हाइट अच्‍छी है और वेट कम ऐसे में आपको घेरदार लहंगा पहनना चाहिए। इससे आपकी हाइट ज्‍यादा नहीं लगेगी। वहीं अगर आपकी हाइट कम है और सेहत ज्‍यादा है तो आपके ऊपर बारीक डिजाइन वाला लहंगा अच्‍छा लगेगा।

3. अगर आप हेल्दी हैं लेकिन आपकी हाइट अच्‍छी है तो फि‍टिंग वाला लहंगा आप पर खूब फबेगा। इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली लगेंगी।

4. अगर आपका रंग गोरा है तो आप किसी भी रंग का लहंगा चुन सकती हैं। सॉफ्ट पेस्टल, पिंक, पीच या लाइट सॉफ्ट ग्रीन जैसे रंग आप पर बहुत अच्‍छे लगेंगे।

5. अगर आपका रंग गेहुंआ है तो आप इन रंगों का चुनाव कर सकती हैं जैसे, रूबी रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन, रॉयल ब्लू। वहीं पेस्टल कलर को चुनने से बचें।

6. डस्की ब्‍यूटी पर ब्राइट कलर जैसे, मजेंटा, लाल, नारंगी आदि कलर बहुत अच्‍छे लगते हैं और अगर आप बांग्ला, साउथ इंडियन या फिर गुजराती हैं तो सफेद रंग चुनने में आपको परेशानी नहीं होगी।

7. ध्यान रखें कि अगर लहंगा बहुत भारी वर्क वाला हो तो दुपट्टा हल्का लें। अगर दोनों भारी वर्क वाले होंगे तो आपकी ज्‍वैलरी का लुक अच्‍छा नहीं आएगा और आपका लुक बहुत भारी लगेगा। हालांकि लहंगा इतना भी भारी न खरीद लें कि आप उसे संभाल ही न पाएं।