फिल्ममेकर अब्बास-मस्तान एक बार फिर नए चेहरे के साथ बड़े परदे पर एक और थ्रिलर फिल्म की दावत फैन्स को देने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए मुस्तफा बर्मावाला भी डेब्यू करेंगे। साथ में नजर आएंगी कियारा आडवाणी। बीते दिनों सलमान खान ने फिल्म का टीजर फैन्स के साथ शेयर किया।
गुरुवार को इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया। सोशल मीडिया पर इसे कैसा रिस्पांस मिलेगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल यह जरुर है कि इस बार भी फिल्म में रोमांस और एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा।
इससे पहले सलमान ने टीजर जारी करते हुए लिखा था , ‘मुस्तफा मुस्तफा डोंट वेरी मुस्तफा। टीजर बहुत ही कूल है। आप भी देखिए।’ आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में भी मुस्तफा तेज कार चलाते नजर आ रहे हैं। पहली झलक में दिख रहा है कि फिल्म की शूटिंग लोकेशन बेहद शानदार चुनी गई है।
साथ ही अब्बास-मस्तान का अंदाज भी बखूबी देखने को मिल रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में फिल्म को फैन्स कैसा रिस्पांस देते हैं।
आपको बता दें कि फिलहाल मेकर्स की ओर से अभी फिल्म की रिलीज डेट तय नहीं की गई है। फिलहाल आप देखिए ट्रेलर में फिल्म की एक झलक।