दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक सत्र में सर्वाधिक विकेट हासिल करने के मामले में पूर्व कप्तानों कपिल देव और अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है।
अश्विन ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में दूसरे दिन शुक्रवार को अपना तीसरा विकेट हासिल करने के साथ ही यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 34.5 ओवर में 63 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
उन्होंने दूसरे दिन की सुबह मिशेल स्टार्क को आउट कर कपिल का रिकॉर्ड पीछे छोड़ा। ऑफ स्पिनर ने दूसरी पारी में तीन विकेट चटका दिए हैं और उन्होंने पूर्व लेग स्पिनर तथा मौजूदा कोच अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ दिया है।
कपिल ने 1979-80 के सत्र में 13 टेस्टों में 20.25 के औसत से 63 विकेट लिए थे जबकि कुंबले ने 2004-05 के सत्र में 11 टेस्टों में 28.34 के औसत से 64 विकेट लिए थे। अश्विन 2016-17 के सत्र में 10 टेस्टों में अब तक 24.31 के औसत से 67 विकेट ले चुके हैं, जिनमें छह बार एक पारी में पांच विकेट और तीन बार एक टेस्ट में 10 विकेट शामिल है।
एक सत्र में सर्वाधिक 78 विकेट लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम है जिन्होंने 2007-08 में 12 टेस्टों में 16.24 के औसत से 78 विकेट चटकाये थे।