Thursday , February 2 2023

बलिया : हल्दी में दो गुटों में मारपीट

brekin-1

सोनू पाठक, बलिया : हल्दी थानान्तर्गत  स्थानीय  गाँव के बगइचा टोला में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गइ . मामला हल्दी गाँव के गुलाब धोबी और सुरेश धोबी मामूली कहासुनी में मारपीट हो गई बताया गया की इन दोनों में पुरानी रंजिस थी . मारपीट में शिवजी पुत्र सुरेश धोबी और सुरेश पुत्र रोबर्ट का घायल हो गए इन्हें इलाज के लिए  पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया है .संजय त्रिपाठी थानाध्यक्ष हल्दी ने बताया की अभी किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नही दिया गया है .तहरीर मिलते ही मुकदमा कायमकर कार्रवाई की जाएगी .