Tuesday , January 31 2023

आज बड़ी खूबसूरत हो गई है स्लमडॉग मिलेनियर ये बच्ची

नई दिल्ली : आठ साल पहले आई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर ने कई भारतीय कलाकारों को पूरी दुनिया में पहचान दिलाई थी।

media5dl7thumbnail_Tanvi1इस फिल्म ने कई बड़े अवार्ड्स अपने नाम किये थे जिनमे 8 अकादमी अवार्ड भी शामिल थे इसी फिल्म के लिए संगीतकार ए.आर.रहमान को ऑस्कर भी मिला था।
फिल्म में दिखाया गया था की किस तरह मुंबई की सड़कों पर चाय बेचने वाला एक आम लड़का अपनी ज़िंदगी के रोज के अनुभवों से सीख कर एक गेम शो तक पहुंचता है, और कैसे सभी सवालों के जवाब देते हुए करोड़ों की रकम जीतता है। सवालों के जवाब देने में भी उसके अच्छे-बुरे अनुभव ही उसका साथ देते हैं
फिल्म के ‘रिंग रिंग रिंगा’ गाने पर डांस करने वाली प्यारी सी छोटी लतिका तो आप सभी को याद ही होगी। फ्रीडा पिंटो के बचपन का रोल करने वाली प्यारी सी लतिका उर्फ़ तन्वी लोनकर अब बड़ी हो गई हैं ।
media5gy2thumbnail_Tanvi5तन्वी न केवल बड़ी हो गई हैं बल्कि काफी ग्लैमरस भी दिखने लगी हैं।
आठ साल बाद तन्वी अब 21  साल की हो गई हैं और वह इस समय अमेरिका में हैं और एक्टिंग में करियर बनाने की तयारी में लगी हुई हैं।