Monday , February 20 2023

दो साल छोटे युवक पर आ गया पोलैंड की युवती का दिल

जबलपुर। पोलैंड की आना का दिल अपने से दो साल छोटे जबलपुर के युवक पर आ गया। शहर के युवक के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंची आना ने खुद ही मैरिज की तारीख आगे बढ़वा ली। कारण सिर्फ इतना रहा कि आना को पता चला कि उसके माता-पिता भी शहर आने वाले हैं।

poland_girl_jabalpur_2017228_161123_28_02_2017अपर कलेक्टर एवं मैरिज रजिस्ट्रार सुरेन्द्र कथूरिया ने भी युवती की बात मानी और 2 मार्च की तारीख को शादी के लिए फिक्स कर दिया। यदि सोमवार को मैरिज होती तो सिर्फ लड़के के परिवार वाले ही शामिल हो पाते, इसलिए शादी की तारीख को आगे बढ़ाया गया।

युवक से दो साल बड़ी युवती

– दोपहर 12 बजे ही युवक और युवती विवाह करने अपर कलेक्टर कोर्ट के बाहर पहुंच चुके थे। साथ में उनके गवाह और वकील भी आए। इसी दौरान युवती आना को उसके माता-पिता ने बताया कि वो भी शहर आ रहे हैं। जैसे ही अपर कलेक्टर रूम में जोड़ा पहुंचा तो उनके सामने यही जानकारी पेश की गई।

– दस्तावेजों के मुताबिक युवती अपने होने वाले पति से दो साल बड़ी है। हालांकि उम्र का कोई बंधन कोर्ट मैरिज में आड़े नहीं आता है।