Wednesday , February 1 2023

रविवार को काशी पहुंचेंगे विद्युत जामवाल, आखिर क्यों आ रहे संकटमोचन दरबार…

वाराणसी। संकटमोचन हनुमान को असली कमांडो मानने वाले फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल रविवार को वाराणसी पहुंचकर संकटमोचन मंदिर में मत्था टेकने के बाद अपनी फिल्म कमांडो 2 का प्रमोशन करेंगे। भगवान हनुमान के भक्त विद्युत संकटमोचन भगवान से अपनी फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लेंगे।रविवार को काशी पहुंचेंगे विद्युत, आखिर क्यों आ रहे संकटमोचन दरबार…

रिलायंस एंटरटेनमेंट और जयंतीलाल गडा (पेन) प्रस्तुत कमांडो 2 फिल्म सनशाइन पिक्चर्स से जुडी है। विपुल अमृतलाल शाह निर्मित और देवेन भोजानी निर्देशित एक्शन पैक फिल्म कमांडो 2 तीन मार्च को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में विद्युत जामवाल है, और साथ ही अदाह शर्मा, इशा गुप्ता और फेड्री दारुवाला भी अभिनय करते दिखायी देंगे। विद्युत का कहना है कि काशी आस्था की नगरी है और संकटमोचन हनुमान शक्ति और ऊर्जा के भण्डार है इसलिए मैं अपने फिल्म का प्रमोशन उनके दर्शन के बाद करूँगा।

कमांडो 1 ने खूब बटोरी थी सुर्खियां

कमांडो-2 के प्रमोशन के लिए संकटमोचन मंदिर पहुँच रहे फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल की कमांडो 1 ने काफी सुर्खिया बटोरी थी। उनकी कमांडो 1 बेहातरीन स्टंट्स के लिये मशहूर हुई थी। फिल्म में दिखाया गया ऍक्शन और डायलॉग्स ने समीक्षक और दर्शको से काफी तारीफ बटोरी और अब कमांडो फिल्म का दुसरा पार्ट आ रहा है।

विद्युत जामवाल का स्टंट सही और सुरक्षित रहे इसके लिए वह भगवान हनुमान से प्रार्थना करने काशी के संकटमोचन मंदिर पहुंचेंगे। विद्युत वाराणसी के घाट पर गंगामैया की पूजा भी करेंगे। विद्युत की भारतीय संस्कृती और संस्कारों पर आस्था है और इसी वजह से वह वाराणसी से अपने प्रमोशन की शुरुआत करेंगे।