Thursday , February 9 2023

हादसों में एक की मौत, पांच जख्मी

accident_1479059416विभिन्न मार्ग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। इनमें से एक को जिला अस्पताल फैजाबाद और एक को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। बाइक सवार घायलों ने हेल्मेट नहीं पहना था। थाना क्षेत्र सम्मनपुर के हजपुरा के निकट गुरुवार देर शाम गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक सवार दो युवक भिड़ गए।
 
इनमें ताजूपुर निवासी रामजनम (42) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा कमलेश (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेउंवा जलालपुर निवासी गौतम (65) गुरुवार सुबह घर के निकट सड़क पार करते समय पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें जिला अस्पताल अंबेडकरनगर में भर्ती कराया गया जहां से ट्रॉमा रेफर कर दिया गया। वहीं, फैजाबाद के सोहावल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरपुर निवासिनी नीलम (45) अंबेडकरनगर के बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरई गांव निवासी एक रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। गुरुवार सुबह बाजार के निकट सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से वह घायल हो गई।

उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल फैजाबाद रेफर कर दिया गया। उधर, महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीरपुर गांव निवासी अंबुज मिश्र (25) पुत्र रत्नेश बुधवार देर शाम बाइक से महरुआ बाजार से घर जाते समय गांव के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से घायल हो गया।

उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इभनके अलावा अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसेपुर गांव निवासी धर्मेंद्र (20) पुत्र रामनयन बुधवार देर शाम बाइक से अकबरपुर से घर जाते समय गांव के निकट पहुंचने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।